काराकाट | केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बिहार के काराकाट में एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा (RLM) के समर्थन में जनसभा के दौरान दावा किया कि पांचवें चरण तक ही मोदी जी ने 310 सीटें जीत ली हैं। अमित शाह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को जिताइए। अगर काराकाट को माले वालों से बचाना है तो एक ही विकल्प है एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा। उन्होंने कहा कि झारखंड के बूढ़ा पहाड़ को बीजेपी ने नक्सल मुक्त कर दिया।
काराकाट में बोले गृह मंत्री अमित शाह, हम पांच चरण में ही 310 सीटें जीत चुके हैं।
By -
May 26, 2024
0