श्री राम चंद्र विद्यालय के खेल के मैदान में जनसभा का किया गया आयोजन

Prashant Prakash
By -
0


वैशाली | पातेपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर श्री राम चंद्र विद्यालय के खेल के मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उजियारपुर के सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों का रोड शो करते हुए। 

पातेपुर में आयोजित जीतनराम माझी एवम बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार के द्वारा होने वाली जनसभा में पहुंचे। किंतु पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी एवम मंत्री जनसभा में नहीं पहुंचने पर नित्यानंद राय ने उनके तबियत खराब होने का हवाला देते हुए बताया कि वे नही पहुंच सके। इसके लिए मैं अपनी ओर से क्षमा चाहता हूं। नित्यानंद राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में जो विकास का काम किया है। वह पूरे विश्व में चर्चा का विषय है। आज विश्व का हर देश नरेंद्र मोदी को लोहा मान रहा है।

उन्होंने कहा गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन, फ्री अनाज, मातृवंदना योजना, किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब लाभान्वित हुए हैं। नित्यानंद राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने धारा370 हटाकर एवम अयोध्या में 500, वर्षो से लंबित भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बना कर दिखा दिया की जो बोलते हैं वह करते हैं। मोदी जी का नाम भी है, काम भी है और जय श्री राम भी हैं। उजियारपुर से एक कमल खिला कर 400पार कराइए। पातेपुर महंत बाबा विश्व मोहन दास की उपस्थिति में सभा की अध्यक्षता सुनील कुशवाहा एवम मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह ने किया।

इस अवसर पर हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम भाजपा नेता अनिल शर्मा, रामचंद्र निषाद, जद यू जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, हरिहर साहनी, भाजपा जिला मंत्री अजब लाल साह, महेंद्र राम आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर रीता राम, इंद्रजीत सिंह, मुखिया गरीब नाथ, आलोक, उमेश , जय लाल साहनी, असर्फी साहनी आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद थें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!