चिराग पासवान ने वैशाली में किया रोड शो, सीएम नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान

Prashant Prakash
By -
0
वैशाली | बिहार के LJP(R) चीफ व हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने आज शाम वैशाली में रोड शो किया। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। चिराग ने हाथ हिलाते हुए समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान कुछ लोग उनके साथ सेल्फी भी लेते नजर आए।

ये हमारे CM नीतीश के बिना असमर्थ और कमजोर हैं : चिराग

RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर LJP (रामविलास ) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा ये दर्शाता है कि वे हमारे मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) के बिना कितने असमर्थ और कमजोर हैं। हमारा NDA गठबंधन कितना मजबूत है जनता जानती है।INDI गठबंधन में एकता कहां है? बिहार में पांचवें चरण का चुनाव करीब है। आप मुझे एक भी मंच दिखा दीजिए जो भव्य तरीके से तैयार हुआ हो और जहां INDI गठबंधन के तमाम घटक दल दिखाई दिए हों।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!