वैशाली | जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा वैशाली में वीटीआर बढ़ाने के लिए एक अभिनव प्रयास किया जा रहा है। बीएलओ और उनके साथ सम्बद्ध कर्मी डोर-टू-डोर जाकर एक-एक मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर जाकर वोट करने की अपील कर रहे हैं।
इस क्रम में जो मतदाता अपने घर पर नहीं पाये गये या बाहर रह रहें है, उनकी सूची प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / सेक्टर पदाधिकारी एवं उनके साथ सम्बद्ध कर्मियों से तैयार करवा कर जिला में मंगवा लिया गया है ऐसे 10,291 वोटर्स का पता चला है जो जिला से बाहर कहीं और रह रहें है। जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में एक कंट्रोल रूम बनाकर और उसमें करीब एक दर्जन कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर ऐसे वोटर्स को दिनांक 30.04.2024 से कॉल कराया जा रहा है। अभी तक करीब 2001 वोटर्स को कॉल करके मतदान के दिन आने के लिए कहा गया है, ताकि वीटीआर 70 प्रतिशत जा सके।
जिला पदाधिकारी ने ऐसे मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि जैसे छठ महापर्व में आप अपने घर लौटते हैं, वैसे ही लोकतंत्र के महापर्व चुनाव हेतु मतदान के दिन भी घर लौटे, अपने बूथ पर जायें, वोट करें। इस बार प्रत्येक बूथ पर सारी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है।