वैशाली | पातेपुर के नीरपुर गांव में उजियारपुर लोकसभा प्रत्याशी आलोक मेहता को लड्डू से तौला गया। बुधवार की देर शाम तराजू के एक पड़रा पर आलोक मेहता को एवम दूसरे पलड़ा पर लड्डू को पैकेट रखकर तौला गया।
इस अवसर महागठबंधन प्रत्याशी आलोक मेहता ने कहा कि यह लड्डू नही आम आवाम के प्यार का मिठास हैं । इस अवसर महागठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा और आर.एस.एस. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाई गई संविधान में समरसता की भावना के साथ छेड़छाड़ कर देश को अशांति की ओर ले जा रहा है। धर्म का स्थान राजनीतिक से काफी दूर है। धर्म को राजनीतिक से जोड़ने वाले को 24के चुनाव में देश की जनता सत्ता से उखाड़ फेंकने वाले हैं।
2004 में समस्तीपुर और उजियारपुर की जनता आलोक मेहता को चुनकर संसद भेजने का काम किया था। इस बार 2024में भी भारी बहुमत से भेजने के लिए मन बना चुके हैं। नित्यानंद राय द्वारा ईवीएम में क्रमांक संख्या का खण्डन करते हुए कहा कि इस बार एक नंबर पर आलोक मेहता को ही चुनकर भेजने का मन बना लिया है। इस बार उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में दूसरे नंबर पर ईवीएम क्रमांक में रहने वाले को महान जनता दूसरे नंबर पर ही 13मई को रखने जा रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, पूर्व प्रमुख राज नारायण राय, पूर्व जिला परिषद् सीताराम राम राय, पूर्व जिला परिषद् तारक चौधरी, पूर्व प्रमुख पुत्र दीपक कुमार, पंकज कुमार उर्फ चिंकू राय, पूर्व मुखिया मनीष राय, पूर्व मुखिया ललित राय,अभिषेक चौधरी, राम कुमार राय, पिंटु राय,समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थें।