वैशाली | महुआ प्रखंड क्षेत्र के कढ़निया स्थित वाई.एन.आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के परिसर में महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब की एक बैठक आयोजित की गई। जहां राजापाकड़ के दिवंगत पत्रकार अरूण श्रीवास्तव जी की हुई असामायिक मृत्यु पर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. श्रीवास्तव की आत्मा की शांति व परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। आयोजित क्लब के बैठक की अध्यक्षता पातेपुर के पत्रकार नागेंद्र कुमार के द्वारा की गई। वही संचालन महुआ के पत्रकार नवनीत कुमार के द्वारा किया गया।
शोकसभा के दौरान पत्रकारों में संजय कुमार झा, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, संतोष वर्मा, कौशल किशोर, आशुतोष आनंद, दिलीप कुमार साह मुरारी कुमार चौधरी आदि ने कहा कि वे बेहद हसमुख और मिलनसार पत्रकार श्रीवास्तव के निधन से महुआ अनुमंडल के पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। साथ ही शिक्षा जगत को भी बड़ा नुकसान हुआ है। उनके निधन से परिवार पर काफी गहरा संकट आ गया है।
बताते चलें कि इस कठिन परिस्थिति में उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए नीरज कुमार, नवीन कुमार, कालेश्वर कुमार, रवि शंकर कुमार, रंजीत कुमार, अनिल कुमार , शिवकुमार, अध्यक्ष उमेश विपल्लवी सुरंजन कुमार सहित अन्य पत्रकारों ने स्वर्गीय श्रीवास्तव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्ट : नागेन्द्र कुमार (पातेपुर)