वहीं गिरिराज सिंह ने कहा है कि रेल हादसों के पीछे किसी खास समुदाय के साजिश होने की बात कही है, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उन्हें साजिश लगती है तो वह पकड़ कर लायें ऐसे लोगों को जो हादसे करवा रहे हैं। जो पुल तोड़ रहे, ट्रेन हादसे करवा रहे और ये लोग बैठे हुए हैं। दोषी को पकड़ें, जो चोर है उसको पकड़ें, या सिर्फ बयानबाजी करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग ऐसे ही बयान देते हैं और अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं।
ट्रेन समय पर चले न चले रेल हादसा जरूर हो जाता है.. 'तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह पर साधा निशाना'
By -
August 31, 2024
0
पटना | देश में हो रहे ट्रेन हादसे पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है, लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने गरीबों के लिए काम किया था। हर बजट में वे रेलवे का किराया कम करते थे। रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलाया। जो गरीब AC में यात्रा नहीं कर पाते थे उनके लिए उन्होंने गरीब रथ जैसी ट्रेन शुरू की। लेकिन अब प्रधानमंत्री ने ऐसी स्थिति कर दी है कि ट्रेन समय पर चले या न चले लेकिन समय पर रेल हादसा जरूर हो जाता है।
Tags: