मरीज से अवैध वसूली के खिलाफ भाकपा ने किया प्रदर्शन

Prashant Prakash
By -
0
पटना | भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में आज जमुई के वज्रपात से पीड़ित गरीब परिवार को अस्पताल से मुक्त करने के लिए भाकपा को आंदोलन करना पड़ा। उक्त पेशेंट का नाम पर प्रमिला देवी जो सोनो प्रखंड जमुई जिले की रहने वाली है उन पर बज्रपात का आघात 16 अगस्त को हो गया था। जिस पर वहां से सदर अस्पताल ने पटना पीएमसीएच के लिए रेफर किया था पर वह किसी तरह कंकड़बाग स्थित सचिवालय कॉलोनी हॉस्पिटल में पहुंच गए। 

जहां अब तक उनसे लगभग 1 लाख 60 हजार रूपए दवाई जांच एवं अस्पताल खर्च के नाम पर ले लिया और जब मरीज के परिजन के पास कोई पैसा नहीं बचा तो दवाई चलाना बंद कर दिया और वहां से छुट्टी कर सरकारी अस्पताल में भी नहीं भेज रहा था। तो उसी के खिलाफ भाकपा पटना जिला परिषद को आंदोलन करना पड़ा आंदोलन के क्रम में क्षेत्रीय थाना पत्रकार नगर के थानाध्यक्ष अभय कुमार एवं अन्य पदाधिकारी के आने के बाद, आंदोलनकारियों एवं अस्पताल मैनेजमेंट से वार्ता कर मरीज को मुक्त किया गया। 

आज के आंदोलन में भाकपा के जिला सचिव विश्वजीत कुमार जिला कार्यकारिणी देवरत्न प्रसाद, छात्र नेता पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला, एआईएस एफ अध्यक्ष मनीष कुमार, एआईएस एफ जिला सचिव मीर सैफ, कुंदन कुमार राजकुमार मेहता, आशीष कुमार अनिल कुमार रजक अभिषेक कुमार सुजीत कुमार राजीव कुमार अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!