चित्रकारी एवं स्लोगन के माध्यम से छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति का दिया संदेश

Prashant Prakash
By -
0

जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन सुषमा सभागार में गुटका छोड़ो आंदोलन एवम इलेक्शन कमीशन के नालंदा जिला ब्रांड एंबेसडर डॉ आशुतोष कुमार मानव, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवम सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अविनाश कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल के निर्देशक ई संदीप कुमार, नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी पिकी गिरी ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया। 

कार्यक्रम में युवाओं को अनेक तरह के प्रश्नों एवम जानकारी को रोचक तरीके से बताते हुए बच्चों का ज्ञान कौशल विकास किया गया।

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवम राजकुमार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम गोष्ठी एवम जागरूकता कार्यक्रम भी किया जाना है। बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम भारती, दुतीय स्थान आदित्या राज जबकि तृतीय स्थान सत्यम कुमार ने हासिल किया।

वही स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्की कुमारी, दूतीय तृप्ति तारा एवम तृतीय सोनम कुमारी ने हासिल किया। साथ ही प्रश्नोत्री में मो अर्श ने प्राइज हासिल किया। आए हुए अतिथियों का धन्यवाद अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह ने किया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!