महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार द्वारा 18 अप्रैल से पूरे जिले में व्यापक स्तर पर "महिला संवाद" कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। यह आयोजन जीविका द्वारा प्रायोजित 2469 ग्राम संगठनों में 15 जून 2025 तक चलेगा।
समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने बताया कि यह संवाद कार्यक्रम दो पालियों में प्रतिदिन 42 स्थानों पर आयोजित होगा। प्रत्येक पाली लगभग दो घंटे की होगी, जिसमें औसतन 300 महिलाएं भाग लेंगी।
18 अप्रैल को जिलाधिकारी हरी झंडी दिखाकर महिला संवाद के लिए 21 एलईडी वैन को विभिन्न प्रखंडों में रवाना करेंगे। इन वैन के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं—जैसे कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन, सतत जीविकोपार्जन योजना आदि—की जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में जीविका दीदियां अपनी सफलता की कहानियाँ भी साझा करेंगी, और महिलाओं से योजनाओं को लेकर सुझाव और परामर्श भी लिए जाएंगे। प्राप्त सुझावों का दस्तावेजीकरण कर योजनाओं को और प्रभावी बनाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी नीरज, जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी, जीविका कम्युनिकेशन मैनेजर संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।