पटना | कई मजदूर संगठनों के संस्थापक और नेता रहे का. छोटेनंदन की आज पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में स्मृति सभा तथा प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता का. देवरत्न प्रसाद ने किया और संचालन का. जितेंद्र कुमार ने किया।
ज्ञात हो कि सिंचाई कामगार यूनियन, भवन निर्माण मजदूर यूनियन जैसे संगठनों के संस्थापक, ट्रेड यूनियन व पटना के प्रख्यात कम्युनिस्ट नेता का. छोटेनंदन का निधन आज ही के दिन पिछले वर्ष 7 मई 2023 को हुआ था। का. छोटेनंदन एटक के वरिष्ठ नेता व कम्युनिस्ट पार्टी के दक्षिणी लोकल कमिटी के सचिव रहे थे।
आज का. छोटेनंदन की प्रतिमा का अनावरण भाकपा के राज्य नेता का जब्बार आलम के द्वारा सैंकड़ों मजदूरों व कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं, नेताओं और मुहल्ले वासियों की उपस्थिति में हुई। का. जब्बार आलम ने का. छोटेनंदन अमर रहेंगे, का. छोटेनंदन को लाल सलाम आदि नारों के बीच पर्दा हटाकर किया। उन्होंने उन्हें याद करता हुआ कहाकि नौबतपुर के जिस इलाके में का. छोटेनंदन का जन्म हुआ। उस इलाके में सामाजिक उत्पीड़न के खिलाफ कम्युनिस्ट आंदोलन की शुरुआत हो चुकी थी और उसका प्रभाव उन पर भी पड़ा था लेकिन उसी दौर में नौकरी हो जाने व दूर चले जाने से वहां जुड़ नहीं पाये। ऐसे में उधर नेपाल के बॉर्डर इलाके में गुप्त रुप से 1965 में वे भाकपा के विधिवत सदस्य बने। सेवानिवृत्ति के बाद 1997 से पटना में पार्टी के लिए भी सक्रिय हुए। वर्ष 2000 में पार्टी के दक्षिणी लोकल कमिटी के सचिव चुने गये और फिर उसी वर्ष पार्टी के पटना जिला सम्मेलन में जिला परिषद के सदस्य चुने गये और पार्टी के एक जुझारू सिपाही के रुप में आजीवन बने रहे। इसलिए उनकी प्रतिमा स्थापना के लिए सभी को बधाई दिया।
सभा को मगध वि. वि. के पूर्व कुलपति प्रो. कार्यानंद पासवान ने कहा कि उनका जीवन वैज्ञानिक सोच मार्क्सवाद के आधार पर था इसलिए आजीवन व समाज वह मजदूरों के प्रति समर्पित रहे। ऐसे लोगों का जीवन समाज को प्रेरित करते रहती है सभा को भाकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य का. रामलला सिंह, एटक के राज्य अध्यक्ष गजनफर नवाब, एटक राज्य उपाध्यक्ष का. नारायण पूर्वे, प्रलेस के उप महासचिव अनीस अंकुर, भाकपा के जिला सचिव विश्वजीत कुमार, आशा संघ के राज्य सचिव कौश्लेन्द्र कुमार वर्मा, वार्ड नं 13 के पार्षद जीत कुमार, वार्ड नं 12 की पार्षद सबिता सिन्हा, वार्ड नं 9 के पार्षद आशीष रजक, कुम्हरार अंचल सचिव का. हरेंद्र पासवान, नगर निगम नेता का. मंगल पासवान आदि साथियों ने संबोधित किया।