मतदान केंद्रों पर महा चुनाव पाठशाला का आयोजन

Prashant Prakash
By -
0


वैशाली | जिला अंतर्गत लोकसभा में निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत के निर्धारित लक्ष्य के प्राप्ति हेतु सभी प्रखंडों के सभी मतदान केंद्रों पर महा चुनाव पाठशाला का आयोजन आज दिनांक 07.04.2024 को निर्धारित समय 7:00 बजे सुबह से 6:00 बजे शाम तक किया गया।

इस महा चुनाव पाठशाला के दौरान सभी बी0एल0ओ0, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, किसान सलाहकार, एवं मतदान केंद्र से टैग कर्मियों के द्वारा मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं, मतदान हेतु सभी 12 प्रकार के दस्तावेजों, एवं मतदान की प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता वैशाली के द्वारा हाजीपुर एवं भगवानपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित महा चुनाव पाठशाला का भ्रमण किया गया एवं वहाँ की तैयारी का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित आम जनों से अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना सहयोग करने की अपील की। 

भ्रमण के दौरान राहगीरों से मतदान की तिथि के बारे में जानकारी ली एवं उन्हें मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा गोरौल प्रखंड के विभिन्न मतदान केदो पर आयोजित महा चुनाव पाठशाला का भ्रमण किया गया।

उप विकास आयुक्त महोदय ने उपस्थित सभी आम जनों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदान केंद्र साथ ले जाने की अपील की। अनुमंडल पदाधिकारी महुआ द्वारा महुआ प्रखंड अंतर्गत गृह भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया एवं उन्हें मतदान केंद्र उपलब्ध सुविधाओं, मतदान की तिथि की जानकारी दी।

महनार प्रखंड अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी महनार ने प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र पर आयोजित महा चुनाव पाठशाला का भ्रमण किया एवं उपस्थित आम जनों से अपने मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। सभी प्रखंड अंतर्गत आयोजित महा चुनाव पाठशाला का अनुश्रवन प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीयों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीयों द्वारा किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!