समस्तीपुर | मोरबा विधायक रणविजय साहू समेत बड़ी संख्या में भाकपा माले, भाकपा, कांग्रेस, राजद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मोतीपुर सब्जी मंडी में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं के उजियारपुर से राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता एवं समस्तीपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी के पक्ष में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। सब्जी मंडी चौराहा से कार्यकर्ता झंडे, पर्चा लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया जो सभी सब्जी आरत का भ्रमण करते हुए नेशनल हाईवे चौक पहुंचकर अभियान संक्षिप्त सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। संचालन राजद नेता सह पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने किया।
सभा को भाकपा के रामप्रीत पासवान, मो० इस्माईल, रामबृक्ष राय, राज्य के गुलाब सिंह, भाकपा माले के मनोज कुमार सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, रतन सिंह, राजाराम मोहन राय, सरपंच वीरचंद सिंह, पैक्स अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, सेवानिवृत्त शिक्षक ई० सुरेंद्र प्रसाद सिंह, राहूल राय आदि उपस्थित थे। मौके पर विधायक रणविजय साहू ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सरकार बनते ही 2 सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क देने, 5 सौ रुपये में रसोई गैस देने, गरीब महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर 1 लाख रुपये देने, आनर्स पास करने वाले को 1 लाख रुपए देने, प्रति यूनिट 10 किलो अनाज देने, किसान का लोन माफ करने, फसलों पर एमएसपी लागू करने की तत्काल व्यवस्था की जाएगी।