चुनावी तंज और कमर दर्द की बात कह तेजस्वी ने जनता को लुभाया

Prashant Prakash
By -
0
समस्तीपुर | सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी के समर्थन में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कल्याणपुर के कालाजार मैदान में चुनावी सभा की जहां उन्होंने लोगों को चुनावी तंज और अपने कमर दर्द की बात कह लुभाया। कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग रोजगार की बात करते हैं आरक्षण की बात करते हैं जबकि एनडीए गठबंधन के लोग तलवार की बात करते हैं एनडीए गठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है जिस करण वह देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं डॉक्टर ने 15 दिन के लिए बेड रेस्ट लिखा है देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक साल एक करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा अग्नि वीर योजना खत्म होगी गरीब महिलाओं को प्रत्येक साल खाते में एक लाख दिए जाएंगे मुझे डॉक्टर ने 15 दोनों के लिए बेड ड्रेस लिखा था लेकिन 15 दिन में तो चुनाव खत्म हो जाता जिस कारण इग्नोर करते हुए कमर में बेल्ट लगाकर चुनावी सभा में पहुंचे हैं बेरोजगारी की दर्द को दूर करना है 17 महीने के शासनकाल में 5 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी आने वाले दिनों में उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा।

राजद नेता का सहारा लेकर मंच तक पहुंचे तेजस्वी यादव

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद राजत नेता का सहारा लेकर मंच तक पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि कमर में काफी दर्द है। मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं क्योंकि मैं लाल यादव का बेटा हूं हमारी लड़ाई बेरोजगारी खत्म करने की है। बेरोजगारों को हक दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। जाति के आधार पर लोगों को आरक्षण दिया जाएगा। लोगों की आर्थिक दशा बदल जाएगी गरीब महिलाओं को साल में ₹100000 दिए जाएंगे 200 यूनिट बिजली फ्री गैस सिलेंडर का दाम 500 होगा दी जाएगी रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। 

देश में इंडिया गठबंधन की सरकार जरूरी है मुकेश

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि संविधान की रक्षा व बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए देश में इंडिया गठबंधन की सरकार जरूरी है। देश में बदलाव की लहर चल रही है। सभा को चिराग पासवान के जीजा अनिल कुमार साधु ने संबोधित करते कहा कि चिराग की बोली व करनी में अंतर है। सभा की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष पूर्व एमएलसी रमा भारती ने की वही संचालन प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय कमलेश कुमार राय ने की।

मौके पर रणजीत राम उप प्रमुख दिलीप कुमार दिनेश कुमार ललन यादव प्रखंड उप प्रमुख दीपक कुमार निवर्तमान राजेश कुमार कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बरजेश देव आम गरीबों के जमा सहारा इंडिया के पैसे अभी तक वापस नहीं हुए हैं। इसी पर तेजस्वी यादव ने कहा की महागठबंधन की सरकार होगी तो एक-एक गरीब का पैसा लौटेगा। अंत में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए विपक्षी नेता ने कहा कि तुम तो दगाबाज हो वादा तो नहीं निभाया गीत गाकर सभा की के कार्यक्रम का समापन किया। सभा में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
 
संख्या में इंडिया गठबंधन से जुड़े लोग उपस्थित थे। विधि संधारण व्यवस्था में अंचल पदाधिकारी शशि रंजन डीएसपी विजय महतो, प्रशिक्षु डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया पीटीसी संतोष कुमार सहित काफी संख्या में अर्धसैनिक बल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!