वैशाली | श्री राम चंद्र उच्च विद्यालय मैदान, पातेपुर में इंडिया महागठबंधन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी के साथ धनबल है तो मेरे पास जनबल है। इस जनबल की आंधी में बी. जे. पी. उड़ जायेंगे। बिहार में जिस तरह की हवा चल रही है इस बार 40के 40सीट महागठबंधन में आ रही हैं। यहां आपलोगों के भीड़ को देखकर यह अंदाजा लग गया है कि आलोक मेहता जीत रहें हैं। उजियारपुर लोकसभा से आलोक मेहता नही मैं चुनाव लड़ रहा हूं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ वादा करते हैं। बाद में सिर्फ झूठा साबित होता है। उन्होंने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को हलुआ बना देते हैं। 17 महीना में हमने पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया। अगर हमारी सरकार बनती है तो 15 अगस्त से एक करोड़ नौकरी का जो वादा पूरा करेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए वी आई पी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा उजियारपुर लोकसभा से आलोक मेहता नही मुकेश साहनी चुनाव लड़ रहे हैं। सभा को हाजीपुर प्रत्याशी पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, वैशाली राजद प्रत्याशी सह विधायक मुन्ना शुक्ला, पूर्व विधानपरिषद विशुनदेव राय, महुआ विधायक मुकेश कुमार, पातेपुर पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष रोमा भारती, अरविंद साहनी, आदि ने संबोधित किया।
सभा की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी जबकि संचालन मो. मकबूल अंसारी ने किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि गणेश राय, पिंटू यादव, पूर्व प्रमुख पुत्र पंकज कुमार उर्फ चिंकू राय युवा नेता, अभिषेक चौधरी युवा प्रदेश महासचिव गुड्डू यादव, संजय यादव राजद नेता, पूर्व जिला परिषद् तारक मेहता, जिला परिषद् खुशबू कुमारी व अन्य मौजुद रहे।