पटना | भाकपा पटना साहिब लोक सभा चुनाव अभियान समिति की ओर से आज संसदीय क्षेत्र का कार्यकर्ता कन्वेंशन पटना के ऐतिहासिक अजय भवन में किया गया। जिसमें बख्तियारपुर से लेकर दीघा तक के सभी अंचलों के साथी मौजूद रहे। साथ ही संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अंशुल अभिजीत कुशवाहा भी शामिल हुए।
सभी ने फासीवादी, सांप्रदायिक, लोकतंत्र व संविधान विरोधी भाजपा सरकार को वोट के जरीए उखार फेंकने का संकल्प लिया एवं सभी विधानसभाओं में, सभी प्रखंडों में, पंचायतवाइज, वार्डवाइज एवं बुथ स्तर पर काम करने की योजना बनाई।
बैठक में संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार अंशुल अभिजीत कुशवाहा का क्रांतिकारी स्वागत किया गया। फूलमाला एवं कांग्रेस के गारंटी कार्ड के वितरण का अधकट्टी उपहार स्वरूप उम्मीदवार अंशुल अभिजीत को दी गई। अंशुल अभिजीत ने भाकपा के इस कार्रवाई का हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि ऐतिहासिक अजय भवन में आकर गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं एवं जनता की अपेक्षाओं पर सदा काम करने की बात कही।
सभा की अध्यक्षता जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने किया और सभा को लोकसभा क्षेत्र प्रभारी पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद, राज्य कार्यकरिणी सदस्य गजनफर नवाब, फतुहां विधानसभा के प्रभारी भूषण पांडे, पटना साहिब विधानसभा के प्रभारी देशरत्न प्रसाद, कुम्हरार के प्रभारी आफताब आलम, बांकीपुर अंचल सचिव जितेंद्र कुमार, कुम्हरार अंचल सचिव हरेन्द्र पासवान, दिघा अंचल सहायक सचिव सुरेंद्र कुमार मुन्ना, महिला नेत्री गजाला अहमद, मसाईल के संपादक गुलाम सरवर आजाद, मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. के. एन. पासवान, एआईएसएफ नेता पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला, अमन लाल, हाई कोर्ट के अधिवक्ता अदय प्रताप सिंह, राजद नेता प्रदिप कुशवाहा ने संबोधित किया।