01 सितम्बर को राजद का राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन

Prashant Prakash
By -
0
पटना | देश भर में जातिगत जनगणना कराने एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सेवाकाल वाली बिहार की महागठबंधन सरकार के सत्रह महिने में बढ़ाई गई 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर एवं उक्त मांगों के प्रति केन्द्र की एनडीए सरकार के नकारात्मक रवैए के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आगामी 1 सितम्बर को राज्यव्यापी धरना - प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
     
उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि 1 सितम्बर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के प्रमुख चैराहे पर स्थित महात्मा गांधी अथवा बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष डॉ विशाल धरना - प्रदर्शन किया जाएगा। पटना में आयोजित धरना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी खुद उपस्थित रहेंगे।
           

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!