पटना | बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को CISF का नया DG नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आरएस भट्टी की बिहार से विदाई तय हो गई है। साथ ही राज्य में नए डीजीपी के नामों पर अटकलबाजी तेज हो गई है। भट्टी के जाने की चर्चा तो पहले से ही थी, लेकिन अब अधिसूचना के बाद माहौल और गरम हुआ है। वैसे तो बिहार के डीजीपी बनने की रेस में 3 आईपीएस अधिकारी हैं। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि विनय कुमार बिहार के नए डीजीपी होंगे।
आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद अब राज्य में नए डीजीपी के पद पर नियुक्ति शीघ्र ही हो जाएगी। इसमें राज्य सरकार अधिक विलंब नहीं करेगी। ऐसे में जो भी योग्य पदाधिकारी हैं, उनमें से सबके नाम पर लोग अपने अपने हिसाब से संभावनाएं देख रहे हैं। दरअसल, भट्टी की नियुक्ति के वक्त भी चर्चा थी कि आलोक राज को डीजीपी बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार भी आलोक राज का नाम चर्चा में हैं। जबकि तीसरा नाम शोभा अहोतकर का चर्चा में है।