वैशाली | पातेपुर श्री राम जानकी मठ में आयोजित झूलनोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। झूलनोत्सव समारोह कार्यक्रम के अंतिम दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर गृह सचिव प्रणव कुमार डी आई जी अनिल कुमार जिला परिषद् मनीष शुक्ला तिरहुत एम एल सी प्रत्याशी अभिषेक झा, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, हजारों श्रद्धालु मौजूद थें।
प्राप्त जानकारी अनुसार पातेपुर प्राचीन श्री राम जानकी मठ में आयोजित श्री सीताराम झूलनोत्सव समारोह में पहुंचे सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि हम लोग श्रद्धा एवं प्रेम से हर साल यहां आते हैं। यहां बहुत पवित्र स्थल है।महंत जी की बहुत प्रेम और पवित्रता मिलता है वह ऐसा उनका एहसान है ।इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महाविद्यायों के छात्रों ने देववाणी वेदवाणी, स्वस्तिवाचन, गोपी गीत आदि की प्रस्तुति किया।
इस मौके पर बड़े महंत श्रीकांत शरण दास, महंत बाबा विश्व मोहन दास, महंत चमचम दास, बाबा ब्रह्मचारी जी राजपुरोहित देवेंद्र झा, एम एल सी प्रत्याशी अभिषेक झा, जिप मनीष शुक्ला डॉक्टर पवन कुमार मिश्रा, डॉक्टर राजेंद्र झा, डॉक्टर अंजनी झा, जितेंद्र झा, दिनेश मिश्र, मनीष मिश्रा, शिवम कुमार, विजय झा, राजा झा समेत हजारों श्रद्धालुओं ने झूलनोत्सव के साथ भंडारा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।