वैशाली | पातेपुर प्रखंड क्षेत्र प्राणपुर में कबीर विचार धारा के संत सह समाजसेवी की 10वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कबीर विचार धारा के स्वर्गीय होरिल गोसाई के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षाविद के साथ-साथ सैंकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।
मिली जानकारी अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राणपुर गांव में कबीर विचार धारा के जाने माने संत सह समाजसेवी स्मृति शेष हरोल गोसाई की 10वीं पुण्यतिथि मनाई गई। 10वीं पुण्यतिथि पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता, समाजसेवी अमित कुमार सिंहउर्फ मिंटू सिंह जाप जिला अध्यक्ष सह एम एल सी प्रत्याशी नेता पिंटू यादव, पूर्व मुखिया बिरेंद्र राय, मनोज राय, शंभू शरण राय, जाप नेता श्रवण कुमार,सुरेश गोसाई, गौतम कुमार, वीरेंद्र सिंह नरेश राय, वैरागी राय, समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया।
रिपोर्ट - नागेन्द्र कुमार (पातेपुर)