वैशाली | पातेपुर में प्रखंड क्षेत्र के स्कूल संचालकों की एक बैठक आयोजित की हुई। जिसमे विभिन्न हिस्सों से आए तीन दर्जनों से अधिक स्कूल के संचालकों एवम डायरेक्टरों ने लिया भाग लिया। इस बैठक में सामाजिक, शैक्षणिक एवं सरकारी स्तरों पर उत्पन्न समस्या से निजात पाने पर परिचर्चा हुई।
मिली जानकारी अनुसार पातेपुर के एम एस इंटरनेशनल स्कूल में निजी स्कूल एसोसिएशन संचालकों के बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नई शिक्षा नीति के स्कूल संचालकों को हो रही परेशानियों पर चर्चा किया गया। बैठक में शामिल स्कूल संचालकों एवम निदेशकों ने सरकार के द्वारा ई शिक्षा कोष के साथ सरकार द्वारा विभिन्न हथकंडों से हो रही परेशानियों पर प्रकाश डाला। स्कूल संचालकों के हो रही परेशानियों को लेकर सरकार के साथ साझा करने का विचार किया गया। इस अवसर पर पुनः असलम सिद्धिकी को पातेपुर पी.एस.ए. का अध्यक्ष, अमरजीत कुमार को सचिव एवम अरविंद यादव को सर्वसम्मति कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इस मौके पर दिनेश उपाध्याय, फयाज अहमद, चंदन कुमार सिंह धनेश्वर कुमार, कुंदन कुमार सिंह, रेखा देवी, रविन्द्र कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, चंदन कुमार झा, विकास कुमार राही, धर्मेंद्र कुमार समेत दर्जनों स्कूल संचालक मौजूद थें। इस अवसर पर बीआर बी विश्व विद्यालय यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य मनोज कुमार वत्स एवं जिला सचिव अभिषेक कुमार एवम अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे। उपस्थित गण्यमान को मुख्य अतिथि के रूप में आये गणमान्य लोगों को विद्यालय के निदेशक असलम सिद्दीकी द्वारा अंग वस्त्र देकर समानित किया गया।
रिपोर्ट - नागेंद्र कुमार (पातेपुर)