बाल श्रम मुक्त बच्चों को किया गया सम्मानित

Prashant Prakash
By -
0
वैशाली | बाल श्रम तब ही रुक सकता है जब तक कि लोगों का सहयोग नहीं मिलता है। पड़ोस के बच्चो को अपने बच्चों की तरह अच्छे से समझाएं। उक्त बातें पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर के भवन संख्या 03 में समग्र शिक्षण एवम संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख रेणु देवी ने कही। इस मौके पर बाल मजदूरी को रोकने और बाल श्रम कर रहे बच्चें को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने पर परिचर्चा किया गया। 

आधा दर्जन से अधिक बाल श्रम मुक्त बच्चों को बैग कॉपी कलम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पहुंचे एस एस ई यू एस से सुरेश कुमार ने बताया कि उक्त संस्था द्वारा बाल श्रम रोक थाम कर बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़कर रोजगार देने का काम किया जाता है। निःशुल्क ट्रेनिग भोजन, होस्टल रोजगार दी जाती है। मौके पर श्रम मुक्त 8बच्चों को सम्मानित किया गया है। 

इस अवसर पर प्रमुख रेणु देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, सुरेश कुमार मो.असगर अली, दयानंद कुमार ई एफ ओ एस से उल्लेस कुमार, रवि किशन मो नौशाद मो जाहिद के साथ पातेपुर बी.ओ. के आदेश से आधा विभीन विद्यालयों के जनप्रतिनिधि एवम जीविका और बाल श्रम मुक्त बच्चें मौजूद थें।

रिर्पोट : नागेन्द्र कुमार (पातेपुर)

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!