वैशाली | पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी पहुंचे थे। यहां उन्होंने 20 अगस्त को हुए वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार से लेकर विपक्ष तक के सभी नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आम आदमी से बेहतर है कि ये नेता लोग मरे, यही सभी बीमारियों की जड़ है। बिहार बचेगा क्या। इसके लिए हम 6 बार सदन में भी बोल चुके है। सारे अधिकारी अकेले पप्पू यादव से लड़ते हैं।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राघोपुर के जो विधायक हैं, विपक्ष के नेता हैं, उनके 100 MLA हैं। वो यादव की ठेकेदारी करते हैं, तो बचाइए ना पीड़ित परिवार को और ना हिम्मत हो तो छोड़ दीजिए ठेकेदारी। SP और DSP घटना के पीछे के मामले को बदल दे रहे हैं और आप केवल ट्वीट कर रहे हैं। आप क्या केवल ट्वीट करिएगा। ट्वीट से किसी की जिंदगी बदल जाएगी।
पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग जाति के ठेकेदार बने घूमते हैं, तो यहां भी हत्या यादवों की हुई है। गृहमंत्री राज्यमंत्री नित्यानंद बाबू सहित विपक्ष के नेता सभी लोग इसी जिला के हैं, लेकिन हाजीपुर में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान को भी घेरा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां सिर्फ वोट मांगने और राजनीति करने आते हैं, लेकिन यहां आम जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है।