इस संबंध उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र भेजा है। इसके मुताबिक वेतन व पेंशन पर रोक से संबंधित जिन आदेशों को निरस्त किया गया है, उनमें 28 नवंबर, 2023 का 340 एवं 4341 तथा पत्रांक 4340 एवं 4341 तथा 20 दिसंबर, 2023 का पत्रांक 4723 एवं 4724 शामिल हैं।
IAS S Siddarth ने एक बार फिर पलटा K K Pathak का फ़ैसला, टीचरों और कर्मियों को दी खुशखबरी
By -
August 26, 2024
0
पटना | राज्य के विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों के जिन शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन और पेंशन भुगतान पर रोक लगी थी, उसे शिक्षा विभाग ने हटा ली है। संबंधित शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर शिक्षा विभाग ने तब रोक लगायी थी, जब केके पाठक विभाग के अपर मुख्य सचिव थे। अब संबंधित शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन-पेंशन पर रोक लगाये जाने के आदेश को शिक्षा विभाग ने निरस्त कर दिया है।