पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। इस मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए। गलती हुई थी। अब कभी नहीं होगी। अब फिर कभी नहीं जाएंगे। बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मिलकर सारा काम किया है।'
दरअसल, नीतीश कुमार 28 जनवरी को एनडीए में फिर से शामिल हो गए थे। उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ने के साथ ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था, हम लोग इतनी मेहनत कर रहे थे और सारा क्रेडिट दूसरे लोग (आरजेडी) ले रहे थे। अब नए गठबंधन में जा रहे हैं। दो साल से भी कम समय में NDA में लौटे गए।
नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद वह बीजेपी के समर्थन से फिर मुख्यमंत्री बन गए थे। सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश ने कहा था, 'मैं पहले भी उनके साथ था। हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे। मैं जहां (एनडीए) था, वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता।' मुख्यमंत्री रहते नीतीश का ये चौथा यूटर्न था अगस्त 2022 में उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा था और दो साल से भी कम वक्त में वो दोबारा एनडीए से जुड़ गए थे।