हाजीपुर | आज राजधानी पटना में नेत्र अस्पताल के साथ-साथ वैशाली में 6 स्वास्थ्य केन्द्रों का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा डिजिटल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर वैशाली सभागार से जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हर किशोर तथा हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल, महुआ के विधायक मुकेश रौशन तथा राजापाकर की विधायक प्रतिमा कुमारी मौजूद थीं।
स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा में एक और विशेष पहल करते हुए वैशाली जिला में छह स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कराया गया है। इसका आज उद्घाटन हुआ। ये केंद्र हैं - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहदेए बुजुर्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिदुपुर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देसरी, हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र, कंचनपुर, बिदुपुर, हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र, एराजी, बिदुपुर, हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र, सुमेरगंज, चेहराकला।
जर्जर भवन के स्थान पर नए भवन के बन जाने से वैशाली जिला अंतर्गत आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा।
वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर, देसरी, सहदेई बुजुर्ग एवं सुमेरगंज HWC का उद्घाटन स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य हो को ज़िले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये आयाम को प्राप्त कर आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिदूपुर, देसरी एवं सहदाई बुजुर्ग में क्रमशः 7 करोड़ 69 लाख की लागत से प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में खर्च कर भवन निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार स्वास्थ्य उप केन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ऐराजी, कंचनपुर (बिदुपुर) एवं सुमेरगंज( चेहराकला) में क्रमशः 75 लाख़ की लागत से भवन का निर्माण कराया गया है।
वर्चुअल उद्घाटन समारोह में हाजीपुर सभागार में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा), जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित स्वास्थ्य महकमे के कई अधिकारी उपस्थित थे।