वैशाली | पातेपुर प्रखण्ड के पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने नीलो रुकुन्दपुर के कई गांव का दौरा कर जमीन नई सर्वे में लोगों की कठिनाइयों को सुना और उसके परेशानियों को जागरूक करते बताया कि बाँसवली में गरीब लोगों को दोहन हो रहा है जो बिल्कुल अनुचित है जबकि सर्वे में वंशावली स्व लिखित देना है किंतु जानकारी के अभाव में लोग दर दर भटक रहे है और रुपये का दोहन हो रहा है।
उन्होंने लोगों को बताया कि आप सब सही जानकारी के अभाव में इधर उधर नही भटके खुद सर्वे के पदाधिकारी या कर्मचारी आपके पास आयेंगे। प्रेमा चौधरी ने पातेपुर के नीलो रुकुन्दपुर के कई गांव का दौड़ा कर लोगों को जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद सीता राम राय, अल्पसंख्यक प्रोकोष्ट अध्यक्ष मो एजाज, मो शहाबुद्दीन उर्फ मुन्ना, गौतम कुमार उर्फ राजू, श्रवण राय, महेश सिंह, रामचंद्र चौधरी वरीय नेता मिथलेश राय, मो सईद, मो फूल मोहम्मद, संत स्वीट्स संचालक वैरागी जी,नरेश राय आदि लोग शामिल थे। राजद नेता श्रवण राय और गौतम कुमार के नेतृत्व में नीलो के खरगपुर, प्राणपुर एवं पिंडाउता में लोगों को जागरूक किया गया।