'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत लगाए गए पौधें

Prashant Prakash
By -
0
बिहारशरीफ | माय भारत, नेहरू युवा केंद्र नालन्दा, युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में,मगध समाज कल्याण प्रतिष्ठान एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा रहूंई के सोनसा में एक पेड़ मां के नाम लगाया गया। जिसमें पूर्व मुखिया प्रतिनिधि एवं समाजसेवी आशुतोष प्रियरंजन, शशि शेखर कुमार, मोहित शर्मा, दुई राय, कलर धनराज एवं अधिवक्ता संजीव कुमार, अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वही 

रघुनंदन सेवा सदन चोरसुआ द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सरस्वती विद्या मंदिर चोरसुआ के बच्चों व शिक्षकों के सहयोग से खेल मैदान चोरसुआ में वृक्षारोपण किया गया। प्रधानमंत्री के आवाहन पर नेहरू युवा केन्द्र के निर्देशन में विभिन्न युवा क्लब व महिला मंडल द्वारा एक अभियान के रूप में एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण किया जा रहा है। विद्यालय निदेशक सोनू कुमार सक्सेना ने कहा की यदि हम पर्यावरण संरक्षण पर बच्चों को जागरूक करें तो बच्चे आगे चलकर इसे अपने जीवन में उतरेंगे और दूसरे लोगों को भी ऐसा ही करने को कहेंगे। 

सचिव रोहित कुमार ने कहा की हमसब न सिर्फ वृक्ष लगाए बल्कि जहां भी हरे भरे वृक्ष की कटाई हो वहा अपना विरोध दर्ज करे और कानून का सहारा लेकर वृक्षों को बचाएं क्योंकि एक पेड़ दस लोगों के लिए ऑक्सीजन उत्पन करता है। अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह ने कहा की पौधे में भी जीवन है इसलिए हरे भरे पौधों को काटने या नष्ट करने पर कठोर दण्ड का प्रावधान है। जिला युवा अधिकारी पिंकी गिरी ने कहा की विभिन्न क्लबों द्वारा किया जा रहा पौधारोपण आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। 

उन्होंने कहा की वृक्षारोपण कार्यक्रम में रघुनंदन सेवा सदन चोरसुआ, मगध समाज कल्याण प्रतिष्ठान, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन, श्रृष्टि युवा क्लब, राष्ट्रीय बाल अभिनय संघ, आदर्श युवा क्लब रानाबिगहा, शेर युवा क्लब पचौरी, अमन युवा क्लब इस्लामपुर, भारतीय नारी सेवा संस्थान बिहारशरीफ, आदर्श ग्रामीण सांस्कृतिक विकास केंद्र तीनी लोदीपुर नागरनौसा, राजकुमार फाउंडेशन, शारदा किशोरी क्लब दीपनगर, एकता युवा क्लब खिदरचक, सृजन नालंदा, युवा क्लब परासी नूरसराय का योगदान सराहनीय रहा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!