पातेपुर स्थित प्रसिद्ध श्री राम जानकी मठ में रविवार को राम लला की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण और आरती के साथ हुआ, जिसे राजपुरोहित आचार्य देवेन्द्र झा एवं महाविद्यालय के छात्रों ने सम्पन्न कराया।
सनातन धर्म की रामानंदी परंपरा के निर्वाहक, श्री मठ के बड़े महंत श्रीकांत शरण दास तथा महामंडलेश्वर महंत बाबा विश्वमोहन दास ने विशेष पूजा अर्चना कर भगवान राम लला को रत्नों और फूलों से सुसज्जित पालकी पर विराजमान कराया।
इस पावन अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने श्रद्धापूर्वक राम लला की पालकी को कंधे पर उठाया और 'जय श्री राम' के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। शोभा यात्रा लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करते हुए करीब तीन घंटे में सम्पन्न हुई।
हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच, यह यात्रा पातेपुर बाजार स्थित श्री रामानंद पुरी तक पहुंची, जहां राम लला को छह दिनों के लिए अधिवास कराया जाएगा। सड़क के दोनों ओर महिलाओं और श्रद्धालुओं की उत्साही भीड़ शोभा यात्रा को भव्यता प्रदान कर रही थी।
इस ऐतिहासिक अवसर पर पुजारी आनंद मोहन झा और शिवम पालकी के साथ पैदल चल रहे थे, वहीं विद्वान अमृतेश मिश्रा और राजा झा जयघोष करते हुए श्रद्धा भाव से पालकी के साथ आगे बढ़ रहे थे।