पटना/छपरा | बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीएसएफ के शहीद एसआई मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
तेजस्वी यादव ने कहा, "हमें गर्व है कि बिहार के लाल ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। राज्य सरकार को भी चाहिए कि वह शहीद के परिवार की हर स्तर पर मदद सुनिश्चित करे।"
गौरतलब है कि 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आर.एस. पुरा सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान छपरा जिले के नारायणपुर गांव निवासी एसआई मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे। उनकी शहादत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।