बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक और विवाद सामने आया है। समस्तीपुर ज़िले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास VVPAT (Voter Verifiable Paper Audit Trail) की बड़ी संख्या में पर्चियां फेंकी मिली हैं। यह वही क्षेत्र है जहाँ 6 नवंबर को मतदान हुआ था।
घटना का वीडियो RJD ने अपने आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट से शेयर करते हुए सवाल उठाया—
> “क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा?”
समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 8, 2025
कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के… pic.twitter.com/SxOR6dd7Me
वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया।
समस्तीपुर DM रोशन कुशवाहा ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
प्रारंभिक कार्रवाई के तौर पर संबंधित ARO (सहायक रिटर्निंग ऑफिसर) को निलंबित कर दिया गया है।
प्रशासन ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
इस घटना के बाद विपक्ष ने चुनाव आयोग पर ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं, जबकि प्रशासन का कहना है कि वोटिंग के बाद बची हुई प्रयोगहीन पर्चियों के गलत निपटान की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
