मिथिला विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज युवा महोत्सव ‘अनन्तनाद’ निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जारी

પ્રશાંત પ્રકાશ
By -
0

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा परिसर में दिनांक 10 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित चार दिवसीय इंटर कॉलेज युवा महोत्सव 2025-26 ‘अनन्तनाद’ का आयोजन आज दूसरे दिन भी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सफलतापूर्वक जारी रहा। महोत्सव का आयोजन पीजी एथलेटिक्स एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

दूसरे दिन जुबली हॉल में फोक ऑर्केस्ट्रा, ग्रुप सॉन्ग (इंडियन), स्किट एवं वन एक्ट प्ले की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। वहीं विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में क्विज, एलोक्यूशन (हिंदी एवं अंग्रेजी), ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग, कार्टूनिंग एवं पोस्टर मेकिंग, तथा भौतिकी विभाग में वेस्टर्न वोकल सोलो, क्लासिकल वोकल सोलो, लाइट वोकल सोलो एवं वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट सोलो प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर डब्ल्यूआईटी निदेशक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अजय नाथ झा, विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो. अमृत कुमार झा, आयोजन सचिव डॉ. प्रियंका राय, डॉ. देवेंद्र वर्मा, प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ‘काव्या’, प्रो. पुष्पम नारायण, प्रधानाचार्य डॉ. शंभू कुमार यादव, एनएसएस समन्वयक डॉ. आर.एन. चौरसिया, जेम्स पोर्टल इंचार्ज डॉ. अतानु बनर्जी सहित विश्वविद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं, टोली प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहा कुमारी ने किया, जबकि आयोजन में सुमित कुमार झा एवं मनीष राज का विशेष सहयोग रहा।

प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि आज के भौतिकवादी, दौड़-भाग एवं मोबाइल प्रधान युग में युवाओं के सर्वांगीण विकास, मनोरंजन, सांस्कृतिक परंपराओं एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु युवा महोत्सव जैसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि मानव जीवन स्वयं एक अभिनय है और कला-संस्कृति जीवन को अर्थ प्रदान करती है। यह महोत्सव छात्र-छात्राओं की प्रतिभा, रचनात्मकता एवं उत्साह का सशक्त मंच है।

विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी सह सांस्कृतिक समन्वयक प्रो. अमित कुमार झा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में संज्ञानात्मक स्फूर्ति, नवाचार एवं लचीलापन विकसित होता है। उन्होंने बताया कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और बिहार सबसे युवा प्रदेशों में से एक है, ऐसे में युवाओं की प्रतिभा को मंच देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पिछले वर्ष 2024-25 में मिथिला विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक टीम ने अखिल भारतीय युवा महोत्सव की प्रत्येक विधा में पदक प्राप्त किया था।

पीजी एथलेटिक्स की अध्यक्षा सह आयोजन सचिव डॉ. प्रियंका राय ने बताया कि इस वर्ष कुल 29 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिलों के कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं। सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम निर्णायक मंडल द्वारा सीलबंद लिफाफे में सुरक्षित रखे जा रहे हैं, जिनकी घोषणा 13 जनवरी को समापन समारोह में की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
WhatsApp Logo