13 सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय पर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

Prashant Prakash
By -
0
समस्तीपुर | जिला के ताजपुर मोतीपुर वार्ड-27 समेत संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में पेय जलापूर्ति करने, अधूरे व बंद पड़े जलमिनार को चालू करने, 2020-21 का होल्डिंग टैक्स माफ करने, भूमिहीनों को वासभूमि एवं कच्चा मकान वाले को पक्का मकान देने, जर्जर सड़क एवं नाला का गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने, योजना स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड लगाने, जलापूर्ति हेतु 30 रूपये वसूली का पक्का प्राप्ति रसीद देने, सफाई कर्मचारियों का शोषण बंद करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले एवं खेग्रामस ने संयुक्त रूप से जुलूस निकालकर कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य मो० एजाज की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो० चांद बाबू, अर्जुन कुमार, मो० क्यूम, राॅकी खान आदि ने संबोधित किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर परिषद बनने से नगर वासियों में जनहित की कार्य प्राथमिकता के तौर पर होने की आश जगी थी लेकिन नगर परिषद लूट- भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गया है। एक ओर नगरवासी पेयजलापूर्ति से संचित हैं वहीं दूसरी ओर नगर परिषद द्वारा बना नाला से जलनिकासी नहीं हो रहा है। 

गुणवत्ता विहीन नवनिर्मित नाला एवं सड़क जगह-जगह टूट रहे हैं। विकास योजनाओं में वार्डों के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जाता है। कई ऐसे वार्ड है जहां एक भी विकास योजना शुरू भी नहीं किया गया है। वर्षा में साफ-सफाई का आभाव दिख रहा है। कहीं भी ब्लिचिंग छिड़काव या फागिंग नहीं किया जा रहा है। जर्जर दरगाह रोड हो या योगियामठ रोड, सवारी गाड़ी तो छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल भरा काम है।मौके पर अनुमंडलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में 13 सूत्री मांगपत्र कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार को सौंपकर कारवाई की मांग अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!
Amazon A Logo