मेगा क्रेडिट लिंकेज सह कृषि ऋण वितरण समारोह का किया गया आयोजन

Prashant Prakash
By -
0

वैशाली | केनरा बैंक द्वारा शारदा उत्सव हॉल, कुंवारी में वैशाली जिले के जंदाहा और भगवानपुर प्रखंड के जीविका स्वयं सहायता समूहों हेतु मेगा क्रेडिट लिंकेज सह कृषि ऋण वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जीविका के लगभग 200 स्वयं सहायता समूह के दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 5 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया। 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन अरुण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, केनरा बैंक, अंचल कार्यालय, पटना, शिशिर कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक, केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, सारण, वंदना कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, वैशाली व प्रेम किशोर कुमार, मण्डल प्रबंधक, केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय सारण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व केनरा बैंक के संस्थापक अम्मेंबल सुब्बाराव पाई पर पुष्प अर्पित कर किया।
 


अरुण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, केनरा बैंक, अंचल कार्यालय, पटना ने ऋण वितरित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों की अवधारणा एकता, दृढ़ संकल्प और सामूहिक विकास की भावना का प्रतीक है। इन समूहों ने न केवल अपने सदस्यों के जीवन में सुधार किया है, बल्कि अपने समुदाय में दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने हैं। उन्होंने कहा की केनरा बैंक अपने स्थापना काल से ही सामाजिक व ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान हेतु संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं ऋण का उपयोग अपनी आय को बढ़ाने में करें एवं समय पर ऋणा वापसी करें जिससे बैंकों का भरोसा आप पर बनी रहे। यह ऋण वितरण समारोह कार्यक्रम भी उसी की दिशा में एक पहल है। महिलाओं को प्रेरित करते हुए शिशिर कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक, केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, सारण ने कहा कि आप सभी स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भ बने और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाएं। केनरा बैंक महिलाओं को हमेशा आर्थिक मदद करने के लिए तैयार रहेगा। 


इस मौके पर वंदना कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, वैशाली ने कहा कि जीविका मुख्यत: निर्धन ग्रामीण महिलाओं के आजीविका संवर्धन का कार्यक्रम है। इसे बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं के सहयोग के बिना पूरा करना संभव नहीं है। जीविका के लक्ष्यों को प्राप्त करने में जिला व राज्य स्तर पर बैंकों का बहुत ही विशेष योगदान रहा है। आज बहुत बड़े पैमाने पर जीविका की दीदियां स्वरोजगार से जुड़ कर अपनी आय में वृद्धि कर रही हैं। जिससे उनके घरों में खुशहाली आ रही हैं।

साथ ही उनका जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है। बैंकों का ऋण वापस करने में जीविका दीदियों का क्रेडिट अच्छा रहा है। इसलिए उन्हें ऋण देने में बैंकों को खुशी होती है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर स्वयं सहायता समूह के जीविका दीदियों को मदद करने के लिए उन्होंने धन्यवाद भी दिया। 

जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए सुनील कुमार, निदेशक रुडसेट संस्थान ने कहा कि केनरा बैंक ने ही सर्वप्रथम 1982 मे रुडसेट संस्थान की शुरुआत की थी और इस जिले में 2008 से अनवरत युवक युवतियों को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है। आप सभी भी संस्थान से स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण लेकर केनरा बैंक से वित्तीय सहायता प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने।  


कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद देते हुए प्रेम किशोर कुमार, मंडल प्रबंधक, केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, सारण ने कहा कि केनरा बैंक का उद्देश्य है कि जरूरतमंद को ऋण त्वरित तरीके से ऋण मुहैया कराकर स्वरोजगार का बढ़ावा देना। जिससे कि राज्य में उद्योग धंधों का विस्तार हो सके और लोग आत्मनिर्भर हो सकें। इस मेगा ऋण वितरण का भी यही उद्देश्य है।

दूसरी ओर अरुण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, केनरा बैंक, अंचल कार्यालय, पटना सहित सभी अधिकारियों ने रुडसेट संस्थान से प्रशिक्षित उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टाल पर भी विजिट किया और महिला उद्यमियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया । साथ हीं उन्होंने उद्यमियों को प्रेरित करते हुए सुझाव दिया कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री के निर्माण और उत्पादन को ध्यान में रखते हुए उद्यम को बढ़ाने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इससे ग्राहक के बीच आपके वस्तुओं को मांग बनी रहेगी। 


इस कार्यक्रम में सुनील कुमार निदेशक, रूडसेट संस्थान, रितेश रंजन, वरीय प्रबंधक, केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, सारण, हेमकांत कुमार, प्रबंधक, केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय सारण, केनरा बैंक के शाखा हर प्रसाद, मांगसिहपुर बिझरौली, बिठौली, कुंवारी, असोई, माँगणपुर तथा जंदाहा के शाखा प्रबंधक तथा जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सहित जीविका समूह के करीब 300 दीदियाँ रूडसेट के संकाय ठाकुर सोनू कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार, वरीय संकाय, रुडसेट संस्थान ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!