समस्तीपुर | श्रीमद् भागवत कथा को कल्याणपुर थाना के पीछे तैयारी पूर्ण वृंदावन की कथा वाचिका राधिका जी महाराज के द्वारा संगीत मय घून में श्रीमद् भागवत कथा संध्या 4:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक की जाएगी।
2 अक्टूबर को कथा स्थल से 251 कन्या कलश शोभायात्रा में भाग लेंगे उसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है। 3 अक्टूबर से आगामी 9 अक्टूबर तक साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन मिर्जापुर ग्राम वासियों की ओर से गांव के काली अस्थान में आयोजन किया जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी कौशल किशोर चौधरी अरुण कुमार ठाकुर ने देते हुए बताया कि महिला पुरुष के लिए अलग-अलग पंडाल में बैठने का स्थान बनाया गया है कुछ ग्रामीण वॉलिंटियर शांति व्यवस्था बनाए रखने में तैयार किए गए हैं जिस किसी प्रकार की हल्ला गुल्ला ना हो।
