सहरसा | सौर बाजार प्रखंड की BDO नेहा कुमारी की गाड़ी पर दो अलग-अलग राज्यों की नंबर प्लेट लगी है। गाड़ी के आगे बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर और पीछे उत्तर प्रदेश का रजिस्ट्रेशन नंबर है। गाड़ी का वीडियो वायरल होने पर नेहा कुमारी ने बताया कि पहले यूपी का ही नंबर था । बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद गाड़ी को DTO भेजी थी। लेकिन नंबर प्लेट खुली ही नहीं और जल्दबाजी में मैंने ध्यान नहीं दिया।
गजब! BDO की गाड़ी पर आगे बिहार - पीछे यूपी का नंबर
By -
October 04, 2024
0
Tags:
