पटना | लालू यादव ने रेलवे भाड़ा, रेल हादसे और सुविधाओं को खत्म करने को लेकर केंद्र पर हमला किया है। इस पर BJP प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सुबह - सुबह बाप-बेटे झूठे ट्वीट करते हैं। लालू यादव ने कचरा बेचकर रेलवे में फर्जी मुनाफा दिखाया था। आपने नौकरी के बदले जमीन ली। लालू रेलवे की चिंता न करें। PM मोदी वंदे भारत ट्रेन चलवा रहे हैं। नई पटरियां बिछवाई जा रही हैं। आप पिता-पुत्र झूठी अफवाह फैलाना बंद करें।
NDA सरकार अब रेल की पटरियां न बेच दे
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। लालू ने X पर लिखा- 10 बरसों में मोदी की NDA सरकार ने रेल का किराया भाड़ा बढ़ा दिया। प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया। स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दीं। बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया। सेफ्टी-सिक्योरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे हैं फिर भी कहते हैं रेलवे घाटे में है। अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें।
10 बरसों में मोदी की NDA सरकार ने:-
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 6, 2024
रेल का किराया भाड़ा बढ़ा दिया
प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया
स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दी
बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया
सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे है।
फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है। अब ये कहीं रेल की…
