ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में सुधार के लिए रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

Prashant Prakash
By -
0
मोतिहारी | अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना -सह-अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति, अनुमंडलीय अस्पताल, ढाका मे रोगी कल्याण समिति के गठन से संबंधित बैठक आहूत की गई। जिसमे निम्नलिखित कार्य कराने हेतु उपाधिक्षक और अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दी गई -

1. अस्पताल के सामने स्थित जर्जर भवन के शीघ्र ध्वस्त कराया जाए।
2. अस्पताल के दोनों मुख्य द्वार पर ग्रिल गेट , कैटल ट्रैप एवं एलेक्ट्रिक बोर्ड लगाए गए।
3. भूतल पर स्थित जन शौचालय मे वेस्टर्न से इंडियन सीट लगाए जाए।
4. अस्पताल के OPD मे स्कैन एवं शेयर पंजीकरण हेतु अलग काउंटर की व्यवस्था की जाए।
5. जीविका द्वारा अस्पताल में साफ सफाई , धुलाई कार्य शुरू किये जाने हेतु Partition, plumbing एवं बिजली से संबंधित कार्य कराने के संबंध मे
6. अस्पताल के प्रसव कक्ष में कार्य करने हेतु ममता के भर्ती राज्य/जिला से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक मे आवेदन प्राप्त करने हेतु विज्ञापन प्रकाशित करें।
7. अस्पताल परिसर में लगे हुए water Purifire के उपर शेड शीघ्र लगाएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!
Amazon A Logo