पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले किया रोष प्रदर्शन

Prashant Prakash
By -
0
पटना | प्रदर्शन कारगिल चौक से जयप्रकाश नारायण गोलम्बर होते हुए गान्धी मैदान स्थित गान्धी मुर्ति के पास पहुंचकर महात्मा गाँधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लाल बहादुर शास्त्री को भी स्मरण किया। गान्धी मुर्ति के पास ही सभा किया जिसे समन्वय समिति के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने कहा की स्वच्छता दूत कहे जाने वाले सफाई कर्मी ही शोषण मुक्त नहीँ हुए हैं। उनके सुरक्षा की कोई गारन्टी नहीं है। निकाय से समाप्त किये गये पद को फिर से बहाल करने के सवाल पर सरकार के रवैये पर भी रोष प्रकट किया। 

पाटलीपुत्र अंचल के बेली रोड (चिडिया घर )पर कुछ नसेड़ी द्वारा रात्रि पाली मे कूड़ा उठा रहे गाड़ी में जानबूझकर दो बार धक्का मारने और गाड़ी के चालक पप्पु राय के साथ मारपीट कर घायल कर देने के मामले में निगम प्रशासन के उदासीन रवैये पर भी जाहिर किया। 

प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया की जब उन्हें नसेडियो द्वारा कर्मियो के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही पाटलीपुत्र के अंचल पदाधिकारी पुण्य तरु को जानकारी दी।कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की वो 10 बजे शास्त्री नगर थाना में बुलाई है, समन्वय समिति के प्रतिनिधि भी आ जाएँ। समन्वय समिति के संयोजक मँगल पासवान कर्मियो के साथ थाना पहुँच गए। लेकिन न तो कार्य पालक पदाधिकारी न ही निगम के कोई प्रतिनिधि थाना आये। नगर आयुक्त के संज्ञान में भी मामला दे दिया गया उन्होनें सिर्फ इतना कहा की वे एस एस पी साहब को बोल देते हैं।अन्ततः समन्वय समिति के संयोजक मँगल पासवान ने थाना प्रभारी से बात कर एफ आई आर दर्ज करवाया।

सभा को सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय कुमार ने कहा की गान्धीजी और अम्बेडकर ने जो चिन्ता जाहिर की थी आप जैसे बंचित समाज के लोग के लिये अभी तक वो उस अधिकार से वंचित हैं। सभा की अध्यक्षता करते हुए संयोजक मँगल पासवान ने कहा की एक तरफ नगर विकास मंत्री और उप मुख्यमंत्री बापू सभागार में सफाई दूत को शहर को साफ रख आमजनों को स्वास्थ्य का रक्षक बता रहे थे। दूसरी तरफ सरकार के द्वारा समाप्त किये पद पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं, और सरकार के द्वारा हर तरह से इनका शोषण किया जा रहा है। सभा को मुकेश ठाकुर देवेन्द्र प्रसाद सुजित पासवान दुर्गा गोंड प्रभात कुमार पवन कुमार गीता देवी और पूनम देवी ने सम्बोधित किया।

सभी ने इस बात पर आक्रोश जाहिर किया की चालक के साथ मारपीट करने वाले पर कोई कारवाई नहीं हुआ जबकी उनके पास जब्त गाड़ी मे शराब की बोतल भी भरा हुआ था। समन्वय समिति के नेताओं ने चेतावनी दी है की अगर मारपीट करने वाले असमाजिक तत्वों को अविलम्ब गिरफ़्तार नहीं किया जाता तो निकाय कर्मी आन्दोलन के लिये बाध्य होकर सफाई व्यवस्था को भी ठप्प कर देंगे। जितेन्द्र कुमार प्रवक्ता समन्वय समिति।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!
Amazon A Logo