मधुबनी | जिले के रहिका प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रांगण स्थित टीपीसी भवन के सभागार में रहिका प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार ने प्रखंड के सभी 154 जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के साथ बैठक की। आपूर्ति पदाधिकारी ने पीडीएस डीलरों के साथ यह बैठक कर प्रखंड के कुल 56 हजार 68 राशनकार्ड के उपभोक्ताओं का डीलरों के पास मौजूद पॉस मशीन के जरिए ई-केवाईसी करने को लेकर बैठक की। बैठक में उपस्थित प्रखंड के पीडीएस डीलरों को संबोधित करते हुए एमओ ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से राज्य के सभी राशन कार्ड धारियों के लिए लगातार कई महीनों से एक आवश्यक सूचना जारी की है।
राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई इस महत्वपूर्ण सूचना के अनुसार सभी राशन कार्डधारियों के परिवार के सभी सदस्यों के लिए ई-केवाइसी कराना आवश्यक हैं। इसका मतलब यह होगा कि राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों की पहचान और वेरिफिकेशन अब डिजीटल रूप से होगा। ई-केवाइसी नहीं कराने वाले राशन कार्डधारियों का राशनकार्ड बंद या उस का नाम उस राशन कार्ड से हट (उड़) जाएगा। इसकी जिम्मेदारी राशन कार्डधारियों के स्वंय की होगी। इस संबंध में प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को अधोहस्ताक्षरी के द्वारा पत्र भेजकर अपने सभी उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी पॉस मशीन के जरिए करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। बैठक में विजय कुमार कार्यपालक,अरविंद कुमार सहायक समेत प्रखंड के सभी पीडीएस विक्रेता ने भाग लिया।