पटोरी के गुलाब बबुना उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय 53वाँ समस्तीपुर जिला स्थापना दिवस- 2024 का किया गया आयोजन

Prashant Prakash
By -
0

समस्तीपुर | पटोरी प्रखंड के गुलाब बबुना उच्च विद्यालय में 53वाँ समस्तीपुर जिला स्थापना दिवस का किया गया आयोजन। जिसका विधिवत उद्घाटन पटोरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, मुख्य अतिथि दया निधि राय, विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर हरिनारायण शाह, शहर के लोकप्रिय शिक्षाविद उमाशंकर ठाकुर, विद्यालय प्रधानाध्यापक खालिद हुसैन एवं आयोजन मंडल के नोडल पदाधिकारी श्री अनुज कुमार ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ किया। प्रखंड स्तरीय इस सांस्कृतिक उत्सव की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक खालिद हुसैन ने की और कार्यक्रम का मंच संचालन शहर के लोकप्रिय, जाने-माने शिक्षाविद श्री उमा शंकर ठाकुर ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी अनुज कुमार के द्वारा सरस्वती वंदना के गायन के साथ और विद्यालय परिसर के B.ed प्रशिक्षुओ के स्वागत गान के साथ किया गया। 

आए हुए मुख्य अतिथि दया निधि राय एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हरि नारायण शाह ने अपने-अपने अभिभाषण के दौरान समस्तीपुर की दशा दिशा, क्षेत्र और उसके विकास से संबंधित इतिहास और वर्तमान पर चर्चा की। इसके पश्चात पटोरी अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी गायिकी से लोकप्रियता हासिल करने वाली लोक गायिका कोमल ने जब अपने सुरों को साधा तो तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शहर वासी झूमने लगे। 

वही डांस इंडिया डांस की रनर रह चुकी साथ ही टीवी चैनल पर आने वाले विभिन्न डांसिंग कार्यक्रमों की विजेता रह चुकी छोटी उम्र की संचिता शर्मा एवं दीपाली के रिकॉर्डिंग डांस को देख शहर वासी दांतों तले उंगलियां दबाने लगे। आए हुए अतिथिगण एवं दर्शक गण यह सोचने को विवश थे कि आखिर इतनी छोटी उम्र में इतना बेहतर डांस ये बच्चियां कैसे कर रही हैं। 

इसके साथ ही डांस की दुनिया में मुंबई सहित विभिन्न शहरों में अपना परचम लहरा ने वाले गजनी के रिकॉर्डिंग डांस पर पटोरी शहर वासी खूब झूमे। इसके अलावे अनुमंडलीय क्षेत्र से आने वाले विभिन्न कलाकारों ने अपनी पारंपरिक लोक गायिकी और नृत्य से लोगों को खूब झूमाया। स्थानीय विद्यालय की संगीत शिक्षिका कामिनी एवं रिंकू कुमारी ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति दी जिसे शहर वासियों ने खूब सराहा।
 
अपने अभिभाषण के दौरान कार्यक्रम की देखरेख कर रहे नोडल प्रभारी अनुज कुमार ने समस्तीपुर जिले की स्थापना एवं उसकी बुनियाद पर चर्चा करते हुए एक से बढ़कर की नगमे सुनाएं। संगीतमय कार्यक्रम को सहयोग अपने कीबोर्ड से विकी, कीपैड से मनोज, नाल वादन से राजेश जी एवं अन्य वादक दलों ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ विद्यालय की शिक्षिका चंद्रिका कुमारी ने किया। 

मोके पर शिव शंकर महतो, नूर मोहम्मद, मोहम्मद अंजार आलम, निक्की कुमारी प्रेम का कुमारी नीलम कुमारी अवधेश पासवान रूबी सिंह अजीत कुमार देव लखन शर्मा मुकुंद कुमार कर्ण, अवधेश रजक, विजय कुमार, सुश्री रूबी, मणि कांत, अनिल कुमार, दिनेश प्रसाद राय, अनूप निरंजन संतोष कुमार शर्मा एवं रामकुमार शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मी सहित सैकड़ों संख्या में शहर वासीयों से सभागार खचाखच भरा रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!