परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सदर अस्पताल में परिवार नियोजन परामर्श केंद्र का हुआ उद्घाटन

Prashant Prakash
By -
0

मोतिहारी | परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सदर अस्पताल, मोतिहारी में परिवार नियोजन परामर्श केंद्र का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया।मौके पर सिविल सर्जन ने कहा की परिवार नियोजन के प्रति योग्य दंपतियों को जागरूक करना,परामर्श उपलब्ध करना बेहद जरूरी है। इन्हीं लाभ को पहुंचाने के उद्देश्य से,अपने परिवार को सीमित रखने, महिला को बंध्याकरण व पुरुष नसबन्दी के बारे में जानकारी देने हेतु उद्घाटन किया गया है।

- दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर होना जरूरी

डीसीएम नंदन झा ने कहा की 18 से 30 नवंबर 2024 तक पुरुष नसबदी पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बैनर, पोस्टर, माइकिंग द्वारा लोगों को सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच सही अंतर तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है ।वहीं गर्भनिरोधक उपायो को अपनाने हेतु भी परामर्श दिया जा रहा है ।सभी 27 प्रखंडो के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन सेवाओं के तहत् प्रदान की जाने वाली सेवा यथा- कॉपर-टी, गर्भनिरोधक सूई/ एमपीए बंध्याकरण एवं नसबंदी की सेवा प्रदान करने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा।इसके सफल संचालन हेतु सांसद, विधायक, पंचायती राज संस्था के सदस्य, शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य कर्मी एवं सिविल सोसायटी के सदस्य के साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया चैनलों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया की महिला बंध्याकरण का लक्ष्य 2150, पुरुष नसबन्दी 160, आयुसीडी 4745, अंतरा सुई 5500, माला 93 हजार 680, कंडोम 02 लाख 34 हजार 200. इसीपी 40 हजार 840, छाया टेबलेट 93 हजार 680 है।

- सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण व नसबन्दी निःशुल्क कराई जाती है

डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबन्दी निःशुल्क कराई जाती है। उन्होंने कहा कि महिला बंध्याकरण से पुरुष नसबंदी की प्रक्रिया सरल है। पुरुष नसबंदी को लेकर समाज में कई प्रकार का भ्रम फैला हुआ है। इस भ्रम को तोड़ना होगा। छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा को साकार करने के लिए पुरुष को आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है। नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को 3000 रुपए एवं महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 रुपए की प्रोत्साहन की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी जाती है। 

मौके पर ठाकुर विश्व मोहन, डीपीएम, डीएस, नंदन झा, डीसीएम, अस्पताल प्रबंधक,कौशल दुबे, डॉ वंदना शर्मा,अमित कुमार पीएसआई, आदित्य राज, सीथ्री व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

प्रिय पाठक, आपकी राय हमारे लिए मूल्यवान है — कृपया हमें बताएं। Send Your Opinion
Ok, Go it!
Amazon A Logo