वैशाली | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलने के दौरान हुई भगदड़ में वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के डभैच्छ गांव के 12 वर्षीय किशोर नीरज कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दो महिलाएँ और तीन पुरुष समेत कुल पांच लोग घायल हो गए, जिनका इलाज दिल्ली में जारी है।
कुंभ स्नान के लिए निकले थे, भगदड़ में गई जान
मृतक नीरज कुमार डभैच्छ पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी संजीत पासवान का पुत्र था। तीन महीने पहले वह अपने चाचा इंद्रजीत पासवान और चाची रेखा देवी के साथ दिल्ली गया था, जहाँ वह टीकरी बॉर्डर स्थित छोटू राम कॉलोनी में रहकर छठी कक्षा में पढ़ाई करता था।
शनिवार की देर शाम चाचा के साथ प्रयागराज कुंभ मेला जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलते समय भगदड़ मच गई। इस दौरान भीड़ में दबने से नीरज की मौके पर ही मौत हो गई।
मौत की खबर से घर में मचा कोहराम
शनिवार की देर रात नीरज की मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जनप्रतिनिधियों ने परिवार को बंधाया सांत्वना
किशोर की मौत की खबर सुनकर कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, समाजसेवी अमित कुमार सिंह (मिंटू सिंह), जाप नेता अनिल पासवान, जन सुराज के अशोक रजक, मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र राय, पंचायत समिति सदस्य कैलाश पासवान, सरपंच श्याम बाबू चौधरी, पूर्व मुखिया देवेंद्र राय, जिला परिषद सदस्य सागर साहनी, लोजपा नेता राजेश सिंह, संजय पासवान और चुनचुन पासवान समेत सैकड़ों लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
घायलों का इलाज जारी, परिवार को सहायता की मांग
घटना में घायल हुए पांचों लोगों का इलाज दिल्ली में जारी है। स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने मृतक परिवार को सरकारी सहायता और उचित मुआवजा देने की मांग की है।
