मेरा युवा भारत वैशाली (युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से पातेपुर प्रखंड के हाई स्कूल सुक्की परिसर में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन हरलोचनपुर थाना के थाना अध्यक्ष हरेराम पासवान, सुक्की पंचायत के मुखिया गौतम राम, हाई स्कूल के शिक्षक मिथलेश कुमार, वेरेदा डिजिटल के सीईओ हिमांशु कुमार तथा मेरा युवा भारत पातेपुर के स्वयंसेवक कल्याण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
मेरा युवा भारत पातेपुर के स्वयंसेवक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल के माध्यम से जागरूकता लाना है। साथ ही युवाओं को मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म से जोड़कर उन्हें खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर मेरा युवा भारत पातेपुर के स्वयंसेवक प्रत्युष कुमार, चेहराकला के स्वयंसेवक अजित कुमार, काजल कुमारी, जंदाहा के अभिषेक कुमार तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह मनीष जी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला कबड्डी में हाई स्कूल मौदह चतुर की टीम विजेता रही। टीम की कप्तान कोमल कुमारी थीं, जबकि टीम में दीपमाला कुमारी, मनिका कुमारी, अनुष्का कुमारी, भवानी सिन्हा, नीलू कुमारी एवं निशा कुमारी शामिल रहीं। वहीं उपविजेता टीम मेरा युवा भारत चेहराकला रही।
महिला रिले रेस में प्रथम स्थान मेरा युवा भारत मौदह चतुर, द्वितीय स्थान मेरा युवा भारत चेहराकला तथा तृतीय स्थान एनटीएस पातेपुर की टीम ने प्राप्त किया। पुरुष रिले रेस में प्रथम स्थान मेरा युवा भारत चेहराकला, द्वितीय स्थान यूथ क्लब मोहम्मदपुर जुम्मन तथा तृतीय स्थान मेरा युवा भारत मौदह चतुर की टीम रही।
दूसरे दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जेएसआरभी वॉलीबॉल टीम विजेता रही। विजेता टीम में कप्तान आर्यन कुमार के साथ शन्नी कुमार, अमोद कुमार, आर्यन कुमार, रंजन कुमार, अमन कुमार एवं राहुल कुमार शामिल थे। वहीं उपविजेता टीम मेरा युवा भारत चेहराकला रही।
