पटोरी में शैक्षणिक सेमिनार सह शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

પ્રશાંત પ્રકાશ
By -
0
समस्तीपुर | अनुमंडल सह प्रखंड पटोरी अंतर्गत गुलाब बूबना उच्च विद्यालय के प्रांगण में भव्य शैक्षणिक सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों से आए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय शिक्षक प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

संघीय प्रखंड इकाई पटोरी के तत्वावधान में आयोजित इस शैक्षणिक सेमिनार सह सम्मान समारोह कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार, PTEC पटोरी के प्राचार्य प्रभात कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, उपाध्यक्ष संजय कुमार आदि गणमान्यों ने किया। 

स्थानीय एवं विभिन्न जिलों से सैकड़ों की तादात में आए शिक्षक- शिक्षिका एवं तमाम शिक्षक प्रतिनिधि गण शामिल हुए और आए हुए विशिष्ट अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन के क्रम में शिक्षा और शैक्षणिक माहौल के स्तर में गुणात्मक विकास कैसे हो, इस पर चर्चा करते हुए नजर आए।

अपने संबोधन के क्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सह सीतामढ़ी जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष सह वैशाली अध्यक्ष मनोज कुमार राय, प्रदेश महासचिव विपिन बिहारी भारती, प्रदेश प्रवक्ता मुस्तफा आजाद, प्रदेश सचिव सह समस्तीपुर जिला महासचिव कुमार गौरव ने अपने अपने संबोधन में पूरे प्रदेश में शैक्षणिक माहौल को और बेहतर व व्यवस्थित करने हेतु शिक्षकों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं शिक्षकीय अन्य समस्याओं के निराकरण के साथ ही छात्र- शिक्षक - अभिभावक के मध्य समुचित समन्वय पर बल दिया और विभागीय स्तर से बनी हर कोटि के शिक्षकों से संबंधित नियमावली का बिना किसी विरोध के समय से पालन हो;इससे संबंधित रणनीति पर चर्चा हुई।

संघ के जिला संयुक्त सचिव अभय आजाद ने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का आधार है। वहीं पटोरी के संघीय अध्यक्ष सह आयोजक मधुरेंद्र कुमार व प्रखंड सचिव सुनील कुमार राय ने प्राथमिक शिक्षा एवं शिक्षक को मज़बूत करने हेतु इस तरह के आयोजन को आवश्यक बताया।

इस मौके पर सभी प्रदेश स्तरीय, जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय एवं उत्कृष्ट विद्वान शिक्षा सारथियों को चादर, पाग एवं फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आखिरी क्षणों में संघ के संयुक्त सचिव अभय आजाद ने शिक्षकों के मसीहा, संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र राय को उनके अमूल्य कृतित्व पर आधारित सम्मान-पत्र उनके कर कमलों में सौंपा।

मौके पर सैकड़ों की तादात में शिक्षक- शिक्षिका एवं विभिन्न प्रखंडों से शिक्षक प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
WhatsApp Logo