बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले की फाइल एक बार फिर खुल गई है। जिला परिषद, भागलपुर के खाते से 101 करोड़ 78 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दोबारा जांच शुरू कर दी है। इस नए घटनाक्रम ने प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, पटना स्थित CBI कार्यालय में बीते तीन दिनों से लगातार खातों और दस्तावेजों की गहन पड़ताल की जा रही है। जांच एजेंसी द्वारा विभिन्न बैंक खातों की क्रॉस वेरिफिकेशन, लेन-देन के रिकॉर्ड और पुराने केस से जुड़े कागजातों को फिर से खंगाला जा रहा है।
सबसे अहम बात यह है कि जांच दोबारा शुरू होने के ठोस कारणों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिला परिषद के कर्मियों का भी कहना है कि उन्हें इस नए जांच दौर की वजह की स्पष्ट जानकारी नहीं है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि या तो कोई नया साक्ष्य सामने आया है, या फिर पहले की जांच में छूटे बिंदुओं को लेकर CBI को नई जानकारी मिली है।
गौरतलब है कि सृजन घोटाला बिहार के सबसे बड़े वित्तीय घोटालों में से एक रहा है, जिसमें सरकारी योजनाओं के पैसे को फर्जी खातों के जरिए निकालने का खुलासा हुआ था। इस मामले में पहले भी कई अधिकारी, बैंककर्मी और अन्य आरोपी जांच के दायरे में आ चुके हैं।
CBI की इस ताजा कार्रवाई से यह संकेत मिल रहे हैं कि घोटाले से जुड़े कुछ पहलुओं पर अब भी जांच पूरी नहीं हुई है, और आने वाले दिनों में नई गिरफ्तारियां या खुलासे भी संभव हैं।
