लालगंज थानाध्यक्ष सहित 6 पर प्राथमिकी, छापेमारी में गंभीर अनियमितताओं का मामला

પ્રશાંત પ્રકાશ
By -
0

वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में की गई एक छापेमारी कार्रवाई में गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। लालगंज थानाध्यक्ष सहित कुल छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 को लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिलनपुर निवासी रामप्रीत सहनी के आवास पर थानाध्यक्ष लालगंज के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। 

छापेमारी के बाद प्राप्त शिकायतों के आलोक में पूरे मामले की विधिवत जांच पुलिस अधीक्षक (यातायात), वैशाली प्रेम सागर द्वारा कराई गई।


जांच में यह तथ्य सामने आया कि छापेमारी के दौरान प्रचलित विधिक प्रावधानों एवं विभागीय निर्देशों का पालन नहीं किया गया। न तो छापेमारी की अनिवार्य वीडियो रिकॉर्डिंग की गई और न ही बरामद सोना एवं नकद राशि को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों के अनुरूप जब्ती सूची में अंकित किया गया।

जांच रिपोर्ट में इसे कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, सरकारी दायित्वों के दुरुपयोग एवं आपराधिक कृत्य की श्रेणी में माना गया है, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है।

इस मामले में आरोपितों में तत्कालीन लालगंज थानाध्यक्ष पु०नि० संतोष कुमार, पु०अनि० सुमन जी झा, अनुबंध चालक सोनू कुमार एवं संतोष कुमार, निजी चालक मिथिलेश कुमार, तथा चौ-3/2 कैलाश राम के पुत्र कुंदन कुमार शामिल हैं।

उक्त सभी के विरुद्ध लालगंज थाना कांड संख्या-11/2026, दिनांक 05.01.2026 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5), 318(4), 317(2), 255, 256, 3(5) BNSS एवं पीसी एक्ट 1988 की धारा 13(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
WhatsApp Logo