पातेपुर प्रखंड के बरडीहा–दभाईच सीमा क्षेत्र में अवस्थित पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति, वैशाली के सौजन्य से वर्ष 2021 एवं 2022–23 के लिए नवम बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, ग्रुप लीडर अवधेश कुमार चौधरी, सभापति रामचंद्र राय, मालपुर पंचायत के मुखिया जीवछ राय एवं समिति सचिव सत्येन्द्र सत्यार्थी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर समिति से जुड़े 112 पशुपालकों के बीच कुल 65 हजार 79 रुपये की बोनस राशि वितरित की गई। साथ ही पशुपालकों को बाल्टी, मग सहित अन्य आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई।
दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर दिया गया जोर
मुख्य अतिथि संजय कुमार ने अपने संबोधन में पशुपालकों से कहा कि प्रत्येक पशु की दुग्ध उत्पादन क्षमता कम से कम दो लीटर बढ़ाने की दिशा में प्रयास आवश्यक है। ग्रुप लीडर ने समिति की ओर से दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशु आहार एवं देखभाल से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।
श्रेष्ठ पशुपालकों को किया गया सम्मानित
बोनस वितरण के दौरान
प्रथम पुरस्कार : राज किशोर राय
द्वितीय पुरस्कार : अनिता कुमार
तृतीय पुरस्कार : संतोष कुमार
को प्रदान किया गया।
इसके अलावा समिति सचिव सत्येन्द्र सत्यार्थी एवं सभापति रामचंद्र राय द्वारा जरूरतमंद पशुपालकों के बीच कंबल वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न समितियों के सचिव सकिंदर राय, निदेशक मंडल सदस्य नागेश्वर राय, बलि यादव, तारणि राय सहित बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादन समिति, पटना के अध्यक्ष संजय कुमार ने की।
