LNMU दरभंगा में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल ‘अनंतनाद’ का भव्य समापन

પ્રશાંત પ્રકાશ
By -
0

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पीजी एथलेटिक्स एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम WIT के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 2025–26 ‘अनंतनाद’ का समापन समारोह 13 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित किया जाएगा।

समापन समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. समरेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. हरे कृष्णा सिंह, WIT निदेशक प्रो. अजय नाथ झा, खेल पदाधिकारी प्रो. अमित कुमार झा, आयोजन सचिव डॉ. प्रियंका राय, प्रधानाचार्य डॉ. शंभू कुमार यादव, एनएसएस समन्वयक डॉ. आर.एन. चौरसिया, IQAC निदेशक डॉ. मो. ज्या हैदर, विकास पदाधिकारी डॉ. अभिषेक राय, जेम्स पोर्टल इंचार्ज डॉ. अतानु बनर्जी सहित अनेक शिक्षक, पदाधिकारी, प्रतिभागी कॉलेजों के टोली प्रबंधक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आयोजन को सफल बनाने में मनीष राज, सुमित कुमार झा सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया।

तीसरे दिन विविध सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

महोत्सव के तीसरे दिन आयोजन स्थल जुबली हॉल एवं विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग में वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, क्लासिकल डांस, मिमिक्री, माइम, क्रिएटिव कोरियोग्राफी, फोक एवं ट्राइबल डांस, हिन्दी एवं अंग्रेजी वाद-विवाद, रंगोली एवं कॉलाज मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

चयनित प्रतिभागियों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

पीजी एथलेटिक्स की अध्यक्ष सह आयोजन सचिव डॉ. प्रियंका राय ने बताया कि प्रतियोगिता में ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को 10 दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आगामी पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का श्रेष्ठ प्रतिनिधित्व कर सकें।

बी.आर.बी. कॉलेज, समस्तीपुर से आई टीम की प्रबंधन सदस्य डॉ. शबनम कुमारी ने कहा कि सभी इवेंट अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए जा रहे हैं और अब तक की व्यवस्थाएं सराहनीय हैं।

विमेंस कॉलेज, समस्तीपुर की टीम लीडर डॉ. संगीता ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महोत्सव में एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं देखने को मिल रही हैं।

WIT की टीम लीडर डॉ. चंद्रिका कुमारी ने बताया कि आयोजन स्थल पर भोजन, अभ्यास स्थल एवं अन्य व्यवस्थाएं प्रशंसनीय हैं तथा प्रतिभागियों को अभ्यास के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
WhatsApp Logo