जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने औपचारिकता से हटकर सादगी और मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ स्नेहपूर्वक भोजन किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से सहज एवं आत्मीय बातचीत की, उनकी पढ़ाई, दैनिक दिनचर्या एवं भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उनके इस व्यवहार से छात्राओं में आत्मविश्वास एवं उत्साह का संचार हुआ, जो सभी के लिए प्रेरणास्पद रहा।
जिलाधिकारी के साथ पर्व मनाकर छात्राएँ अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साहित नजर आईं। बच्चों के चेहरे पर उल्लास और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलक रहा था। वहीं जिलाधिकारी भी छात्राओं के साथ समय बिताकर भावविभोर एवं प्रसन्न दिखाई दीं। इस आत्मीय आयोजन से विद्यालय परिसर में पारिवारिक एवं प्रेरणादायक वातावरण का निर्माण हुआ।
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय में स्थापित नवीन आईसीटी लैब का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि इस आईसीटी लैब के माध्यम से छात्राओं को कंप्यूटर आधारित शिक्षा प्राप्त होगी, जिससे वे डिजिटल तकनीक से जुड़कर आधुनिक ज्ञान एवं कौशल अर्जित कर सकेंगी। उन्होंने संबंधित शिक्षकों को निर्देश दिया कि आईसीटी संसाधनों का प्रभावी एवं नियमित उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि छात्राएँ तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने छात्राओं से व्यक्तिगत संवाद किया। उन्होंने प्रत्येक छात्रा से उसके भविष्य के लक्ष्य, रुचियों एवं आकांक्षाओं के बारे में जानकारी ली। छात्राओं ने भी आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों और जीवन के उद्देश्यों को साझा किया। जिलाधिकारी ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “आप सभी देश का भविष्य हैं, इसलिए शिक्षा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।”
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ ओएसडी तारिक राजा, वरीय उप समाहर्ता चांदनी कुमारी, वरीय उप समाहर् तनुजा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर सुशील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शोभाकांत, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
